बड़ी खबर : कोबरा-206 के इंस्पेक्टर ने कैंप में लगा ली फांसी, 22 दिन पहले ही हुई थी तैनाती

X
By - Kanchan Jwala Kundan |31 Dec 2021 4:38 PM IST
इंस्पेक्टर वालंगन की बुरकापाल कैंप में तैनाती 3 हफ्ते पहले ही हुई थी. इंस्पेक्टर वालंगन ने 37 सीआरपीएफ बटालियन से कोबरा-206 में बीते 7 दिसंबर को ही ज्वाइन किया था. बहरहाल पुलिस ने तमाम औपचारिकताएं पूरी शव उनके गृह ग्राम भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सुकमा. छत्तीसगढ़ के बस्तर में बुरकापाल कैंप में पदस्थ कोबरा बटालियन 206 के इंस्पेक्टर ने कैम्प के शौचालय में अपने ही गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. जवान नागालैंड के दीमापुर का निवासी है.
इंस्पेक्टर वालंगन की बुरकापाल कैंप में तैनाती 3 हफ्ते पहले ही हुई थी. इंस्पेक्टर वालंगन ने 37 सीआरपीएफ बटालियन से कोबरा-206 में बीते 7 दिसंबर को ही ज्वाइन किया था. बहरहाल पुलिस ने तमाम औपचारिकताएं पूरी कर शव उनके गृह ग्राम भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. पुलिस सभी पहलुओं पर जाँच कर रही है.
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS