बड़ी खबर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को कोरोना, उपचार शुरू

बड़ी खबर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को कोरोना, उपचार शुरू
X
धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ भाजपा के पहले नेता होंगे, जो कोरोना संक्रमित पाए गए। पढ़िए खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर है। यह खबर फिलहाल अधिकृत तौर पर पुष्ट नहीं है, लेकिन यदि ऐसा है तो कौशिक छत्तीसगढ़ भाजपा के पहले बड़े नेता होंगे, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि कौशिक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है। उनके कांटेक्ट हिस्ट्री को ट्रैस किया जा रहा है, ताकि संदिग्धों की जांच की जा सके। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें, ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके।


Tags

Next Story