Big News: वेतन विसंगति, तबादला नीति पर मंत्री चौबे का बयान, अप्रैल में फैसला लेगी सरकार

Big News: वेतन विसंगति, तबादला नीति पर मंत्री चौबे का बयान, अप्रैल में फैसला लेगी सरकार
X
वेतन विसंगति और तबादला नीति (Transfer Policy) आदि पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान आया है। यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, विद्या मितान, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य संयोजक, सहायक शिक्षक आदि कई कर्मचारी संगठनों में बजट पेश होने के बाद निराशा है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन पर आज प्रदेश के मंत्री रविंद्र चौबे (Ravindra Choubey) ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों को धैर्य रखना चाहिए। संसाधन उपलब्ध होने पर मांगों पर विचार किया जाएगा। फिलहाल कोरोना (Corona) के कारण राजस्व में कमी आई है।

मंत्री चौबे ने तबादले (Transfer) पर भी बात की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले तबादले नहीं हुए हैं। कई अधिकारी-कर्मचारी रिटायर भी हो रही हैं। अप्रैल में नई तबादला नीति पर चर्चा होगी। उसके बाद कैबिनेट (Cabinet) में इस पर फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि बजट पेश होने के बाद कई कर्मचारी संगठनों में सरकार के प्रति नाराजगी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, विद्या मितान, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य संयोजक, सहायक शिक्षक आदि कई कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगें दुहराई हैं। कई संगठनों के प्रदर्शन भी अलग-अलग जगहों पर जारी है। ऐसे में मंत्री रविंद्र चौबे का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Tags

Next Story