बड़ी खबर : डेढ़ करोड़ से ज्यादा बिल बकाया, गौरेला-पेंड्रा नगर पंचायत की 'बत्ती गुल', स्ट्रीट लाइटें बंद...

बड़ी खबर : डेढ़ करोड़ से ज्यादा बिल बकाया, गौरेला-पेंड्रा नगर पंचायत की बत्ती गुल, स्ट्रीट लाइटें बंद...
X
बिजली विभाग ने लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं होने के चलते गौरेला और पेंड्रा नगर पंचायतों का लाइन काट दिया है. गौरेला नगर पंचायत का लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए और पेंड्रा नगर पंचायत का 30 लाख बिल बकाया बताया जा रहा है.

पेंड्रा. बिजली विभाग ने लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं होने के चलते गौरेला और पेंड्रा नगर पंचायतों का लाइन काट दिया है. गौरेला नगर पंचायत का लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए और पेंड्रा नगर पंचायत का 30 लाख बिल बकाया बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार गौरेला और पेंड्रा नगर पंचायत के बिजली बिल का लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया था. बिल के भुगतान के लिए विभाग की ओर से कई बार नगर पंचायत को सूचित भी किया गया था. लेकिन फिर भी भुगतान के लिए कोई पहल नहीं की गई तो विभाग ने नगर पंचायतों का ​कनेक्शन काट दिया. वहीं, कनेक्शन कटने के बाद शहर स्ट्रीट लाइट्स बंद हो गई है, जिसके चलते रहवासियों को काफी दिक्कत हो रही है.



Tags

Next Story