Big News : एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश, कुंडा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराजगी

Big News : एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश, कुंडा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराजगी
X
कबीरधाम में मां-बेटी द्वारा एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश किए जाने की खबर है। उनका आरोप है कि सौतेला बेटा संपत्ति हड़पने के लिए प्रताड़ित कर रहा है, जिसकी रिपोर्ट कुंडा थाने में की गई। कुंडा थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, इसलिए आत्मदाह की कोशिश की। पढ़िए पूरी खबर-

कवर्धा। कवर्धा में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मां बेटी ने एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश की। कुंडा थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने अपनी बेटी के साथ आत्मदाह का मन इसलिए बना लिया, क्योंकि उनका सौतेला बेटा उनके साथ लगातार मारपीट कर रहा है। आरोप है कि सौतेले बेटे द्वारा संपत्ति हड़पने के लिए किए जा रहे प्रताड़ना की सूचना उन्होंने कई बार कुंडा थाने में दी, लेकिन कुंडा थाने की पुलिस आरोपी को बचा रही है। आरोप यह भी है कि कुंडा पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का झूठा कारण गढ़ रही है। इसीलिए वे तंग आकर एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह करने पहुंचे। अब उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

Tags

Next Story