बड़ी खबर : बम लेकर थाने पहुंचा नक्सली कवासी, पुलिस के लोन वर्राटू अभियान को मिली सफलता

बड़ी खबर : बम लेकर थाने पहुंचा नक्सली कवासी, पुलिस के लोन वर्राटू अभियान को मिली सफलता
X
ईनामी नक्सली कोशा कवासी ने पांच किलो वजनी बम के साथ आज थाने में सरेंडर किया है, पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में पुलिस के लोन वर्राटू अभियान को एक और कामयाबी हाथ लगी है। इस बार नक्सलियों के पकड़ वाले अंदुरुनी गांव टेटम से 1 लाख के ईनामी नक्सली मिलिशिया कमांडर कोशा कवासी 5 किलो वजनी कमांड आईडी बम के साथ कुआकोंडा थाने में एसडीओपी देवांश राठौर के समक्ष सरेंडर करने पहुँचा। इस कामयाबी को पुलिस बड़ी कामयाबी बता रही है।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने सरेंडर की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों ने भय और दबाव देकर पुलिस कैम्प का विरोध टेटम गांव में करवाया था। 4 दिन बाद वहीं से मिलिशिया कमांडर कैडर के नक्सली ने सरेंडर कर दिया। अंदुरुनी अतिसंवेदनशील गांव के नक्सली ने नक्सलियों के चंगुल से आज़ाद होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने की हिम्मत दिखाई है।

Tags

Next Story