बड़ी खबर : पत्थलगांव सड़क हादसे में आया नया मोड़, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने खोल दी पुलिस की पोल, सुनिए महिला ने क्या कहा...

जशपुर. पत्थलगांव सड़क हादसे में नया मोड़ आ गया है. इस मोड़ के बाद पुलिस की किरकिरी तय है. प्रत्यक्षदर्शी महिला मंजू अग्रवाल ने मामले में बड़ा बयान दिया है. मंजू अग्रवाल का कहना है कि गांजे से भरी कार को शहर से पार कराने में एसआई कृष्ण कुमार साहू का हाथ है. महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसआई कृष्ण कुमार साहू ने महिला के घर के सामने कार रोककर ड्राइवर से बात की.
एसआई ने कार की शीशा उतारने इशारा किया. ड्राइवर ने शीशा नीचे नहीं उतारा. इतने में एसआई कृष्ण कुमार साहू ने शीशा को हाथ से मारा. ड्राइवर ने थोड़ा सा शीशा खोला. एसआई शीशा खुलते ही हाथ अंदर ले गए. प्रत्यक्षदर्शी महिला का कहना है कि पुलिस को ड्राइवर ने कुछ दिया. पैसा दिया या क्या दिया इस बात को महिला ने स्पष्ट नहीं कहा.
हालाँकि महिला का संकेत पुलिस द्वारा पैसे लेने को लेकर ही था. प्रत्यक्षदर्शी महिला मंजू अग्रवाल ने आगे कहा कि एसआई कृष्ण कुमार साहू ने कार ड्राइवर से कुछ लेते ही गाड़ी को आगे जाने का इशारा किया. इतने में गांजा से भरी कार के चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. चंद मिनट में ही पत्थलगांव में बड़ा हादसा हो गया. जिसकी गूंज अब पूरे प्रदेशभर में है.
सुनिए प्रत्यक्षदर्शी महिला ने क्या कहा...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS