बड़ी खबर : नये वर्ष पर CM बघेल ने श्रमवीरों को दी सौगात...

रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के कोतवाली चावड़ी के मेहनतकश मजदूर भाई-बहनों के साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष का बधाई दी। उन्होंने नववर्ष के उपलक्ष में श्रमवीर भाई-बहनों को मिठाई व कंबल बांटी। सीएम बघेल ने इस अवसर पर सभी प्रदेश वासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूरों के साथ मुलाकात की परंपरा के साथ नए वर्ष की बधाई. साथ ही बोलें, यहां चावड़ी में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है, स्वच्छता कर्मियों की मेहनत से हमें पुरस्कार मिल रहा है, इन्हें बधाई। नये वर्ष में बुजुर्गों और हमारे पुराधा, हमारे महापुरूषों के सपनों को साकार करना ही मेरा नए वर्ष का संकल्प है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नव वर्ष पर श्रमवीरों को सौगात दी। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत भगिनी प्रसूति सहायता योजना में सहायता राशि 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए करने की घोषणा की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS