बड़ी ख़बर- चिटफंड कंपनियों की संपत्ति नीलामी के लिए कोर्ट से आदेश जारी

रायपुर: करोड़ों का निवेश कराकर फरार चिटफंड कंपनियों की संपत्ति नीलाम करने की कवायद तेज हो गई है। देव्यानी प्राॅपर्टी लिमिटेड और बीएन गोल्ड रीयल एस्टेट एलाइड लिमिटेड की संपत्ति नीलाम करने कोर्ट ने आदेश जारी किया है। तहसीलदार ने संपत्ति नीलाम करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, लेकिन अब भी करोड़ों की संपत्ति कानूनी प्रक्रिया में उलझी है। चिटफंड कंपनियों के करीब 14 केस लंबित हैं। इनमें 10 जिला कोर्ट और 4 कलेक्टर कोर्ट में हैं। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद ही इन संपत्तियों की नीलामी हो सकेगी। वहीं 20 चिटफंड कंपनियों की पुलिस ने करोड़ों रुपए की संपत्ति चिन्हित की है। इन्हें भी नीलाम किया जाना है, लेकिन अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हाे सकी है।
इन कंपनियों पर कोर्ट केस
अफसरों के मुताबिक निर्मल इंफ्रास्ट्रक्चर होम कार्पाेरेशन लिमिटेड भोपाल के दो, आरोग्य धनवर्षा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, गोल्ड की इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, किम इंफ्रास्ट्रक्चर एवं डेवलपर्स, मिलियन माइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स, गुरुकृपा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, माइको लिमिटेड कंपनी और जेएसवी डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी का केस जिला कोर्ट रायपुर में चल रहा है।
चिटफंड कंपनियों की 100 करोड़ की संपत्ति चिन्हित
जानकारी के मुताबिक रायपुर जिले में करीब 30 से अधिक चिटफंड कंपनियों ने करोड़ों रुपए ठगे हैं। कंपनियाें के खिलाफ 103 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें साल 2015 के बाद 47 केस दर्ज हुए हैं। 20 कंपनियों की करीब 100 करोड़ रुपए की संपत्ति चिन्हित की गई। इन कंपनियों की संपत्ति नीलामी की प्रक्रिया ही चल रही है।
कलेक्टर कोर्ट में ये केस
अफसरों के मुताबिक एसपीएनजे लैंड प्रो एंड डेवलपर्स, आरोग्य धनवर्षा डेवलपर्स, बीएनपी इंडिया लिमिटेड और साईंप्रकाश प्राॅपर्टी डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी का केस कलेक्टर कोर्ट रायपुर में चल रहा है।
इनकी संपत्ति होगी नीलाम
अफसरों के मुताबिक देव्यानी प्राॅपर्टी प्राइवेट लिमिटेड का अमलीडीह में करीब 0।357 हेक्टेयर और बीएन गोल्ड रीयल एस्टेट एलाइड लिमिटेड कंपनी का टिकरापारा एमएम शॉपिंग सेंटर का आफिस और तेलीबांधा कमर्शियल परिसर स्पार्क प्लॉजा में 1575 स्कवायर फीट जमीन की नीलामी होगी। कोर्ट से अनुमति मिल चुकी है। अब तहसीलदार द्वारा नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है।
कंपनियों की इतनी संपत्ति
- एसपीएनजी लैंड प्राेजेक्ट एंड डेवलपर्स की 40 करोड़ की संपत्ति
- बीएन गोल्ड रीयल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड की 2 करोड़ की संपत्ति
- सन एंड इंफ्रा विल की करीब डेढ़ करोड़ की संपति
- मिलियन माइंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 2 करोड़ की संपत्ति
नीलामी की मिली अनुमति
देव्यानी प्राॅपर्टी और बीएन गोल्ड रीयल एस्टेट एलाइड कंपनी की संपत्ति नीलाम करने कोर्ट से अनुमति मिल गई है। तहसीलदार द्वारा नीलामी की प्रकिया की जा रही है। बाकी मामलों में जल्द ही फैसला हो जाएगा। - वीरेंद्र बहादुर पछवाई, अपर कलेक्टर, रायपुर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS