Big News : रामानंद सरीखे लोग गद्दार होते हैं...बागियों की कोई जरूरत नहीं…पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय का तीखा बयान, देखिए वीडियो

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा के दमदार नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने आज तीखा बयान दिया है। बीजेपी से बगावत करके चुनाव लड़ने वालों को उन्होंने गद्दार तो कहा ही, ऐसे लोगों की दोबारा वापसी की संभावनाओं और उस स्थिति में पार्टी के निर्णय को लेकर भी तल्ख टिप्पणी की है। पढ़िए पूरी खबर-
दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी अब पूरी तरह से चार्ज मोड पर है। यहां भिलाई नगर निगम, रिसाली नगर निगम, चरोदा नगर निगम और जामुल नगर पालिका परिषद के 171 वार्डों के लिए चुनाव होने हैं। बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर करीब 33 प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में मैदान में डटे हैं। बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशियों को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन निकाले गए लोगों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने 'गद्दार' की संज्ञा दी डाली, जिनमें बीजेपी के जिला मंत्री रामानन्द मौर्य का भी नाम शामिल है।
बीजेपी के जिन पदाधिकारियों को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया, उनमें सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री रामानंद मौर्य का नाम है। रामानंद 2 बार के पार्षद हैं। वार्ड नंबर 19 से बीजेपी ने अजितेश सिंह को टिकट दिया था। अजितेश सिंह ने नामांकन के आखिरी दिन आखिरी 5 मिनट में अपना नाम वापस लेकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी को निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करना पड़ा। इस पूरे मामले के बाद पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशियों को गद्दार तक बता दिया। प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि पार्टी से इतर चुनाव लड़ने वाले सभी लोगों को बीजेपी से निष्कासित किया गया है और सभी ने पार्टी के साथ गद्दारी की है। वहीं प्रेम प्रकाश पांडे ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी यदि जीत कर भी आ जाएंगे, तो भी उन्हें मौका नहीं मिलेगा, चाहे उनकी कितनी ही जरूरत क्यों न पड़े। महापौर बनाने के लिए भी इन बागियों की जरूरत नहीं है। प्रेम प्रकाश पांडेय ने क्या कहा, इस वीडियो में देखिए-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS