Big News : बस्तर में एनकाउंटर, ASI औऱ रेंजर को मारने वाला ईनामी नक्सली मारा गया

Big News : बस्तर में एनकाउंटर, ASI औऱ रेंजर को मारने वाला ईनामी नक्सली मारा गया
X
बस्तर में फ़ोर्स और नक्सलियों के बीच आज एक एनकाउंटर की खबर आ रही है। खास बात यह है कि इस एनकाउंटर में एक ईनामी नक्सली के मारे जाने की सूचना है। पढ़िए पूरी खबर-

बीजापुर। पुलिस-माओवादी एनकाउंटर में 1 लाख के इनामी माओवादी के मारे जाने की खबर आई है। जनमिलिशिया कमांडर संतोष पोडियम एनकाउंटर में मारा गया है। घटनास्थल से रायफल, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है।

सूत्रों के अनुसार, जो माओवादी मारा गया है, वह ASI और रेंजर की हत्या समेत कुटरू और जांगला इलाके में हुई कई नक्सल वारदातों में शामिल था। DRG और जिला बल के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में आज उसके मारे जाने की खबर आई है। कुटरू थानाक्षेत्र के दरभा के जंगलों में आज तड़के सुबह एनकाउंटर हुआ, जिसमें नक्सली संतोष पोडियम मारा गया। SP कमलोचन कश्यप ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।

Tags

Next Story