Big News : छत्तीसगढ़ के नए लॉ पीएस रामकुमार तिवारी, सीएस ने जारी किया आदेश

Big News : छत्तीसगढ़ के नए लॉ पीएस रामकुमार तिवारी, सीएस ने जारी किया आदेश
X
छत्तीसगढ़ शासन (Government Of Chhattisgarh) द्वारा आज जारी तमाम आदेशों (Oreders) में से महत्वपूर्ण (Important) की सूची में शामिल एक आदेश यह भी है, जिसमें कहा गया है कि उच्चतर न्यायिक सेवा (Higher judicial service) के वरिष्ठ सदस्य रामकुमार तिवारी अब छत्तीसगढ़ शासन में विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। 1994 में न्यायिक सेवा में आये राम कुमार तिवारी (Ram Kumar Tiwari) अब छत्तीसगढ़ शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग (Law and Legislative Affairs Department) के प्रमुख सचिव होंगे। आज इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन (CS Amitabh Jain) ने आदेश जारी कर दिया है। श्री तिवारी इस समय रायपुर (Raipur) में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं।

श्री तिवारी का जन्म 23 सितंबर 1967 को छत्तीसगढ़ के ही सारंगढ़ में हुआ। वे 1994 में न्यायिक सेवा में आए। इस दौरान वे बेमेतरा और जगदलपुर में जिला न्यायाधीश रहे। इस समय वे रायपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Sessions Judge) हैं। आपको बता दें कि श्री तिवारी इसके पूर्व भी विधि विभाग में अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लेकिन नए आदेश के बाद अब वे प्रमुख सचिव (Principal Secretary) होंगे। पढ़िए आदेश-




Tags

Next Story