Big News-कोरोना अनलॉक : छत्तीसगढ़ में अब स्कूल होंगे लॉक, कुछ ही देर में आदेश जारी होने के संकेत

रायपुर. कोरोना की तीसरी लहर हावी होती जा रही है. हर जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को भी कोरोना ने जद में ले लिया है. डीआईजी सीआईडी डॉ संजीव शुक्ला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है. तीसरी लहर के मद्देनजर पहली से पांचवी तक की स्कूल बंद होंगे. स्कूलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने से राज्य सरकार चिंतित है. प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने राज्य सरकार कुछ देर में ही आदेश जारी कर सकती है.
इधर सीएम बघेल ने कोरोना इमरजेंसी बैठक के बाद लॉकडाउन के संकेत दे दिए हैं. सीएम ने कहा कि कड़े फैसले लिए जाएंगे. लॉकडाउन ही आखिरी ऑप्शन है. सीएम ने कहा कि स्कूल, हायर एजुकेशन,उद्योगों, व्यापारी अन्य वर्गों से बातचीत कर कड़े फैसले लिए जाएंगे. लॉकडाउन अंतिम विकल्प होगा. उसके पहले एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में कोविड जांच बढ़ाई जाएगी. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. कोरोना के केस बढ़ने पर लॉकडाउन अंतिम विकल्प होगा.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS