बड़ी खबर : मसीही कब्रिस्तान में रातोंरात दो नए कब्र मिलने से हड़कंप, आखिर ये दोनों 'गड़े मुर्दे' कौन, दफनाया किसने?

बड़ी खबर : मसीही कब्रिस्तान में रातोंरात दो नए कब्र मिलने से हड़कंप, आखिर ये दोनों गड़े मुर्दे कौन, दफनाया किसने?
X
तखतपुर के मसीही समाज के कब्रिस्तान में लोगों ने दो नए कब्र देखे. कब्र के बारे में लोगों ने आपस में बातचीत की. लोगों ने कब्रगाह के मिट्टी देखकर अंदाजा लगा लिया कि दोनों कब्र बिल्कुल नए हैं. मसीही समाज में हाल के दिनों में किसी की मृत्यु नहीं होने से कब्र पर संदेह गहरा हो गया.

बिलासपुर. मसीही कब्रिस्तान में रातोंरात दो नए कब्र मिलने से हड़कंप मच गया है. आखिर ये दोनों लाश किसके हैं? इन्हें दफनाया कौन है? मसीही समाज ने मामले की थाने में शिकायत की है. मामला तखतपुर का है.

तखतपुर के मसीही समाज के कब्रिस्तान में लोगों ने दो नए कब्र देखे. कब्र के बारे में लोगों ने आपस में बातचीत की. लोगों ने कब्रगाह के मिट्टी देखकर अंदाजा लगा लिया कि दोनों कब्र बिल्कुल नए हैं. मसीही समाज में हाल के दिनों में किसी की मृत्यु नहीं होने से कब्र पर संदेह गहरा हो गया.

आखिर ये दोनों गड़े मुर्दे कौन हैं. मसीही समाज के लोगों को शक है कि किसी ने हत्या करके लाश तो नहीं दफनाया है? मसीही समाज ने अवैध कब्र की जांचकर उचित कार्रवाई की मांग की है. अवैध कब्र की शिकायत मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है. बिलासपुर पुलिस के सामने ये नई मुसीबत है. जाहिर सी बात है कि कब्र में कौन है इस रहस्य से पर्दा तभी उठेगा जब गड़े मुर्दे उखाड़े जाएंगे.

Tags

Next Story