बड़ी ख़बर: इस जिले ने 100 फीसदी व्यस्कों को सिंगल डोज वैक्सीन लगा डाली

बड़ी ख़बर: इस जिले ने 100 फीसदी व्यस्कों को सिंगल डोज वैक्सीन लगा डाली
X
323 दिन, हजारों कर्मियों की मेहनत से सफलता कोरोना पर वार: 100 फीसदी व्यस्कों को सिंगल डोज, 59 फीसदी को लगा दूसरा डोज, इस आंकड़े ने दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ इस जिले (district) को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। पढ़िए कौन सा है वो जिला और कैसे मिली सफलता...

राजनांदगांव: बीते पौने दो साल से जारी कोरोना महामारी (Corona attack) के खिलाफ टीके के प्रहार को ही सबसे महत्वपूर्ण और बेहतर माना गया है। हर शहर, हर सरकार और हर देश सभी को टीका जल्द से जल्द लगाने की कवायद में लगी हुई है। अब तक गिने-चुने शहर ने ही 100 फीसदी व्यस्कों को सिंगल डोज लगाने में सफलता हासिल की है। अब राजनांदगांव जिले(district) का नाम भी इस सूची में शुमार हो गया है।

323 दिनों की लगातार मेहनत, सैकड़ों सेंटर और हजारों कर्मचारियों की मेहनत का फल है कि जिले में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगा लिया है। जबकि दोनों डोज लगवा चुके भी 60 फीसदी से अधिक हो गए हैं। यह आंकड़ा दुनियाभर (worldwide) में कोरोना(Corona attack) के नए वैरिएंट के खिलाफ जिले को मजबूत स्थिति में ला खड़ा करेगा। इधर जिले की इस सफलता में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा चलाए गए टीकाकरण महाअभियान का भी काफी फायदा हुआ है।

18 लाख डोज का आंकड़ा पार

जिले में अब तक 18 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। इनमें कोविशिल्ड और कोवक्सीन दोनों शामिल है। इतने डोज लगाने में हमसे आगे प्रदेश में केवल रायपुर और रायगढ़ ही चल रहे हैं। जिले को इतने डोज लगाने में 11 महीने का समय लग गया है।

महाअभियान का असर

वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन द्वारा लगातार महाअभियान चलाकर लोगाें को जागरूक किया जा रहा था। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर सीएमएचओ डाॅ. मिथलेश चौधरी सहित जिलेभर के अफसरों और कर्मचारियों ने काफी मेहनत भी की। यही कारण है कि जिले के गांवों और शहरों में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगाें को वैक्सीन लगाई गयी।

वनांचल ने दिया साथ

टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी, तो ऐसा लग रहा था कि वनांचल के चलते जिले में रफ्तार धीमी ही रहेगी, लेकिन वनांचल के चौकी, मोहला और मानपुर जैसे ब्लॉक ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके चलते जिला इतनी जल्द सौ फीसदी टीकाकरण कर पाने में सफल रहा है।

कलेक्टर ने दी बधाई

पिछले जनवरी माह से वैक्सीनेशन में जुटे स्वास्थ्य अमले को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य अमले की दिन-रात की मेहनत के कारण ही शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की उपलब्धि हासिल हो सकी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस महामारी से बचने के लिए वे वैक्सीनेशन कराने के लिए आगे आए।

वैक्सीनेशन माहवार

माह कुल

जनवरी 3212

फरवरी 22950

मार्च 82256

अप्रैल 254777

मई 90543

जून 211575

जुलाई 216567

अगस्त 147434

सितम्बर 348783

अक्टूबर 230888

नवंबर 202063

दिसम्बर 28213

कुल 1839261

वैक्सीनेशन मीटर

कुल 1158343

फर्स्ट डोज 1158406

सेकंड डोज 679817

Tags

Next Story