बड़ी खबर : बस्तर के 58 गावों के ग्रामीण राजधानी के लिए पैदल निकले, अंतागढ़ में रोक लेने की सारी कवायदें नाकाम

बड़ी खबर : बस्तर के 58 गावों के ग्रामीण राजधानी के लिए पैदल निकले, अंतागढ़ में रोक लेने की सारी कवायदें नाकाम
X
छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर में अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण आंदोलित होते जा रहे हैं। कल ही कांकेर से खबर आई कि अपनी 29 सूत्रीय मांगों को लेकर लगभग 60 गांवों के रहने वाले ग्रामीणों और बच्चों ने रैली निकाली। आज नई खबर यह है कि 58 गांव के ग्रामीण नारायणपुर जिले में शामिल होने की मांग को लेकर पैदल राजधानी के लिए निकल चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर-

कांकेर। उत्तर बस्तर के कोलर क्षेत्र के 58 गांवों के ग्रामीण राजधानी के लिए पैदल ही कूच कर गए हैं। वे नारायणपुर जिले में अपने गावों को शामिल करने की मांग कर रहे हैं। उन्हें आंदोलन न करने की समझाइश देने बीती रात कलेक्टर, एसपी खुद पहुंचे थे, लेकिन समझाइश की कोशिशें नाकाम रहीं।

जानकारी मिली है कि कोलर क्षेत्र के लोग नारायणपुर जिले में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इसीलिए वे पैदल रैली निकालते हुए राजधानी के लिए कूच कर गए हैं। जैसे ही प्रशासन को उनके अंतागढ़ पहुंचने की सूचना मिली, कलेक्टर चंदन कुमार और एसपी शलभ सिन्हा खुद अंतागढ़ पहुंचे। ग्रामीणों को वहीं रोकने, वहां से लौटाने की पूरी कोशिश समझाइश के जरिए की गई, लेकिन उन्हें रोकने की कोशिशें नाकाम रहीं। वे राजधानी के लिए वहां से भी कूच कर चुके हैं।

Tags

Next Story