बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में शुरू किया जायेगा वर्चुअल स्कूल, 9वीं से 12वीं तक के छात्र कर सकेंगे पढ़ाई

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल मार्च 2020 से बंद हैं। ऐसे में तब से पढ़ाई ऑनलाइन ही हो रही है लेकिन बच्चों को फिजिकल स्कूल का अनुभव देने के लिए स्कूल अब वर्चुअल स्कूल की तरफ बढ़ रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ में भी विदेशों की तर्ज पर वर्चुअल स्कूल शुरू होने वाले हैं। 2021-22 के शैक्षणिक सत्र के लिए वर्चुअल स्कूल शुरू होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल वर्चुअल स्कूलों का संचालन करेगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की पढ़ाई वर्चुअल स्कूल के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए दाखिला पढ़ाई और परीक्षा दी समस्त कार्य ऑनलाइन पद्धति से होंगे। कक्षा नौवीं, दसवीं के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय पर पढ़ाई होगी। इसी प्रकार से 11वीं और 12वीं के लिए कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की पढ़ाई होगी। कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए सभी 6 विषय अनिवार्य हैं तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के लिए छात्र कला, विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित एवं वाणिज्य संकाय लेकर प्रवेश ले सकते हैं।
छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल के पोर्टल का निर्माण एनआईसी द्वारा किया जा रहा है, जो virtualschool.cg.nic.in में उपलब्ध होगा। इस पोर्टल में विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार, पात्रता अनुसार किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इस पोर्टल में विषयवार लर्निंग वीडियोस, स्टडी मैटेरियल, असाइनमेंट्स, क्विज उपलब्ध रहेंगे, जिसे विद्यार्थी कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। विद्यार्थी को अपने चुने हुए मेंटर से संदेह पूछने वह वार्तालाप करने की भी सुविधा होगी।
वर्चुअल स्कूल का पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम में लगभग 30% कटौती कर तैयार किया गया है। वर्चुअल स्कूल के अंतर्गत प्रत्येक विषय के पाठ्यक्रम को 10 इकाई में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक इकाई से संबंधित पाठ्य सामग्री पीडीएफ फाइल के रूप में वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी तथा आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक इकाई के लिए वीडियो लेक्चर तैयार करवाकर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS