Big News : एमवाई हॉस्पिटल के सामने महिला की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

इंदौर। शहर के एक बड़े अस्पताल के सामने देर रात एक महिला की बेरहमी से हत्या किए जाने की खबर है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है, जिसके मुताबिक एक सिरफिरे ने महिला की हत्या की है।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है की देर रात एक सिरफिरे ने एमवाई हॉस्पिटल के सामने एक महिला का पहले गला घोटा, फिर पत्थर से ताबड़तोड़ हमला करते हुए उसे मार डाला।
यह वारदात एमवाई हॉस्पिटल के सामने की है, जो कि संयोगिता गंज पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में मारी गई महिला भीख मांग कर गुजारा करती थी।
संयोगिता गंज पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आरोपी के पकड़े जाने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS