Big News : भिलाई स्टील प्लांट में कामबंद, Covid-19 के कायदों के उल्लंघन का असर उत्पादन पर

Big News : भिलाई स्टील प्लांट में कामबंद, Covid-19 के कायदों के उल्लंघन का असर उत्पादन पर
X
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। कारण, प्रबंधन ने कोरोना के इस दौर में न तो वहां सेनेटाइजर की व्यवस्था की है, ना ही हैंड ग्लब्स दिए जा रहे हैं। 52 माह से वेज रिवीजन नही मिलने का आक्रोश पहले से भरा पड़ा है। दो यूनिट में काम बंद है। पढ़िए पूरी खबर-

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के कर्मचारियों ने ब्लास्ट फर्नेश 1 और 6 में काम बन्द कर दिया है। कर्मचारी हैंड सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए इन जरूरी सामानों की व्यवस्था बीएसपी प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है।

जानकारी मिली है कि दोनों यूनिट में लगभग 40 हजार श्रमिक काम करते हैं। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रोकथाम के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने से नाराज कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है। बीएसपी की व्यवस्था में कमी का नतीजा यह हो रहा है कि कर्मचारियों ने काम बंद कर रखा है और इससे प्लांट का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। हालांकि इस संबंध में शुरुआती जानकारी प्राप्त हुई है। प्रबंधन (managment) का पक्ष अभी सामने नहीं आया है।

Tags

Next Story