राजधानी में बड़ा आदेश- इस सड़क पर बारात निकाली तो होगी FIR, मैरिज पैलेस के बाहर सड़क पर वाहन पार्किंग प्रतिबंधित

राजधानी में बड़ा आदेश- इस सड़क पर बारात निकाली तो होगी FIR, मैरिज पैलेस के बाहर सड़क पर वाहन पार्किंग प्रतिबंधित
X
शादियों के सीजन में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम VIP रोड पर लगते हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस नए सिरे से काम करने जा रही है। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने VIP रोड में बारात को बैन कर दिया है। पुलिस ने बाकायदा फरमान जारी कर कहा- सड़क पर बारात निकाली तो सीधे FIR होगी। पढ़िए जरूरी खबर।

रायपुर: VIP रोड में बढ़ते ट्रैफिक के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने VIP रोड में बारात निकालना बैन कर दिया है। इसे लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने इस सड़क पर संचालित तमाम रेस्टोरेंट, होटल और मैरिज हॉल के संचालकों की एक बैठक ली। ये बैठक खुद ट्रैफिक DSP सतीश कुमार ठाकुर ने ली। तेलीबांधा के होटल क्लार्क इन में हुई इस अहम बैठक में पुलिस ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी सूरत में VIP रोड पर बारात निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। यदि किसी मैरिज हॉल में शादी का कोई फंक्शन होता है तो पुलिस को 3 दिन पहले इसकी खबर देनी होगी। सभी मैनेजर्स को ट्रैफिक व्यवस्था खराब न हो, इसे ध्यान में रखकर ही कोई इवेंट करने की हिदायत दी गई।

मैरिज हॉल में शादी का कोई फंक्शन होता है तो इन नियमों का पालन करना होगा।

• कार्यक्रम के आयोजन के दौरान गाड़ियों के एंट्री और एग्जिट का अलग-अलग गेट होगा।

• वैवाहिक कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग किसी भी सूरत में सड़क या सर्विस रोड पर नहीं की जा सकेगी।

• सड़क पर बारात नहीं निकाली जा सकेगी, मैरिज हॉल के अंदर ही सारे कार्यक्रम किए जाएंगे।

• एक मैरिज हॉल या फॉर्म में 1 दिन में सिर्फ एक ही कार्यक्रम हो सकेगा।

• मैरिज पैलेस के भीतर पार्किंग की व्यवस्था के लिए अलग से गार्ड तैनात किए जाएंगे।

• फॉर्म में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था अलग से हो तभी आयोजन होगा।

• इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story