नगर निगम के प्रमोटर्स बिल्डर्स रवि भवन के सामने बड़ा गड्ढा लोगों की परेशानी का बना हुआ है सबब

नगर निगम के प्रमोटर्स बिल्डर्स रवि भवन के सामने बड़ा गड्ढा लोगों की परेशानी का बना हुआ है सबब
X
शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे, पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढाें को ठीक से नहीं भरने से राहगीरों के साथ दोपहिया, चारपहिया वालों को परेशानी हो रही है। जयस्तंभ और शारदा चौक के बीच व्यस्ततम मार्ग पर नगर निगम के प्रमोटर्स बिल्डर्स रवि भवन के सामने बड़ा गड्ढा लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है।

शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे, पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढाें को ठीक से नहीं भरने से राहगीरों के साथ दोपहिया, चारपहिया वालों को परेशानी हो रही है। जयस्तंभ और शारदा चौक के बीच व्यस्ततम मार्ग पर नगर निगम के प्रमोटर्स बिल्डर्स रवि भवन के सामने बड़ा गड्ढा लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हुए सौंदर्यीकरण वाले मार्ग पर खतरनाक गड्ढा समय रहते बंद नहीं किया गया तो बारिश के समय जानलेवा साबित होगा। कालीबाड़ी चौक, सिटी कोतवाली, टिकरापारा की कालोनी में इसी तरह के गड्ढे खुदे हुए हैं जिसकी ओर नगर निगम का ध्यान नहीं गया।

दरअसल नगर निगम द्वारा अमृत मिशन के तहत शहरभर में पाइप लाइन बिछाने का काम मुंबई की ठेका कंपनी से कराया गया। काम की गुणवत्ता और आधे-अधूरे कार्य होने से जगह-जगह गड्ढे उभर आए हैं। सुंदर नगर, डगनिया, लाखे नगर, पुरानी बस्ती, भाठागांव, कुशालपुर इलाके में पाइप लाइन डालने के बाद बजरी डालकर छोड़ दिया गया। कुछ जगहों पर नालियों की सफाई के लिए गटर को खोलने के बाद बंद नहीं किया गया। यही हाल आउटर के वार्डो का भी है।

बारिश पूर्व गड्ढों को भरने के निर्देश

शहर के चौराहों और रिहाइशी इलाकों में पाइप लाइन डालने, नल कनेक्शन के लिए सड़क खोदने के बाद गड्ढों को ठीक से नहीं पाटने की शिकायत मिली है। जोन स्तर पर इन गड्ढों को बारिश से पहले भरने के निर्देश दिए जाएंगे।


Tags

Next Story