पुलिस की बड़ी कार्रवाई : कछुए तस्करी करने जा आ रहे 5 तस्कर गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर लिया एक्शन...

पुलिस की बड़ी कार्रवाई  : कछुए तस्करी करने जा आ रहे 5 तस्कर गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर लिया एक्शन...
X
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, सहसपुर लोहारा की ओर से सफेद रंग की स्कार्पियो में 5 तस्कर कछुए बेचने जा रहे है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग करने लगी। पढ़िए पूरी खबर...

कवर्धा - छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पुलिस ने कछुए तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 नग जिंदा कछुवा सहित वाहन भी जब्त किया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, सहसपुर लोहारा की ओर से सफेद रंग की स्कार्पियो में 5 तस्कर कछुए बेचने जा रहे है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग करने लगी। तभी मुखबिर के बताए नंबर वाली गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर सीट के नीचे सफेद रंग की प्लास्टिक थैले में एक जिंदा कछुआ बरामद किया गया। इसके बाद 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि, 3 आरोपी बेमेतरा जिला के निवासी है और 2 आरोपी 2 कवर्धा जिला के निवासी है। फिलहाल पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(1, 5) व 34 के तहत कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Tags

Next Story