CG News : भरोसा यात्रा के लिए यहां की गई थी बड़ी तैयारी, लेकिन एक चौथाई खाना भी खत्म नहीं हुआ...क्यों, पढ़िए

CG News : भरोसा यात्रा के लिए यहां की गई थी बड़ी तैयारी, लेकिन एक चौथाई खाना भी खत्म नहीं हुआ...क्यों, पढ़िए
X
नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि, 15 साल तक प्रदेश में राज करने वाली भाजपा सरकार ने आम जनता व किसानों की चिंता छोड़ केवल व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को ही आगे बढ़ाने का काम किया है लेकिन बघेल सरकार गरीब, मजदूर व किसान की असली चिंता करने वाली सरकार है। पढ़िए पूरी खबर....

यशवंत गंजीर-कुरूद। प्रदेश में सीएम भूपेश बघेल सरकार की कार्यनीति एवं पिछले साढ़े चार साल की उपलब्धियो को लेकर कांग्रेस संगठन प्रत्येक विधानसभाओ में भरोसे की पदयात्रा निकाल रही है। यह यात्रा कुरूद विधानसभा में भी निकाली गई।


सोमवार को कांग्रेस का यह एक दिवसीय भरोसा यात्रा कुरूद विधानसभा के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम मेघा से शुरू की गई। जो दोपहर पुराना बाजार चौक, कारगिल चौक, संजय नगर आदि स्थानों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भूपेश बघेल की सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को भरोसेमंद सरकार बता फिर से विश्वास बनाये रखने की अपील की। जिसमे गिनती मात्र के कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी के दावेदार, पार्टी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ही मौजूद थे।

भूपेश बघेल किसानों के सच्चे बेटे-मंडी अध्यक्ष

पद यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि, 15 साल तक प्रदेश में राज करने वाली भाजपा सरकार ने आम जनता व किसानों की चिंता छोड़ केवल व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को ही आगे बढ़ाने का काम किया है लेकिन बघेल सरकार गरीब, मजदूर व किसान की असली चिंता करने वाली सरकार है। मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने कहा कि, भूपेश बघेल किसानों के सच्चे बेटे हैं और किसान का बेटा कभी झूठ नही बोलता और अपने वायदे का पक्का होता है। उन्होंने प्रति एकड़ 15 क्विंटल की दर से 2500 रुपये में धान खरीदी कर किसानों का मान बढ़ाया है। आने वाले में यह भरोसे की सरकार किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने जा रही है। नुक्कड़ सभा को पीसीसी सचिव तारणी चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा, मुकेश कोसरे आदि ने भी संबोधित किया।


बच गया खाना नहीं जुटी भीड़

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को साधने में लगी हैं। बीजेपी जहां परिवर्तन यात्रा निकालकर लोगों को कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाकर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। मतदाताओं को बीजेपी के लिए वोट करने की अपील कर रही है। वहीं अब कांग्रेस ने भी परिवर्तन यात्रा का जवाब देने के लिए प्रत्येक विधानसभा पर एक दिवसीय भरोसा यात्रा निकाल रही है। लेकिन अपेक्षा से बहुत कम भीड़ दिखाना कांग्रेस संगठन में अंदरूनी गुटबाजी को दर्शा कर गया। ऐसे में इनकी कुरूद विधानसभा सीट जीतने पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने की उम्मीद थी उस हिसाब से कुरूद के पुरानी मंडी में दोपहर को भोजन की व्यवस्था रखी गई थी। लेकिन वहां बने भोजन की एक चौथाई भी खपत नही हो पाई।

आनन-फानन में जुटाई गयी भीड़

भरोसा यात्रा पुराना बाजार चौक व कारगिल चौक में कांग्रेस ने नुक्कड़ सभा की गयी जहां गिनती के ही पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। भरोसे की पदयात्रा का समापन नगर पंचायत भखारा में हुआ। ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने मीडिया की तिरछी नजर को भांपकर आनन फानन में कुछ की भीड़ इकठ्ठा कर कुरूद कांग्रेस की लाज बचाने की कोशिश की।

Tags

Next Story