बेटे की करनी की बड़ी सजा : आदिवासी विधवा को पंचायत ने किया बहिष्कृत, घर-खेत छोड़कर जाने की दी धमकी

बेटे की करनी की बड़ी सजा : आदिवासी विधवा को पंचायत ने किया बहिष्कृत, घर-खेत छोड़कर जाने की दी धमकी
X
बिलासपुर जिले में स्थित सल्का गांव में बेटे की एक मामूली सी गलती पूरे परिवार पर भारी पड़ गई। पंचायत ने आदिवासी विधवा को बहिष्कृत कर दिया और घर-खेत छोड़कर जाने की धमकी दी है। अखिर क्या थी बेटे की गलती! पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित सल्का गांव में बेटे की एक मामूली सी गलती पूरे परिवार पर भारी पड़ गई। बेटे के बकरी चोरी करने पर आदिवासी विधवा को पंचायत ने बहिष्कृत कर दिया है। इतना ही नहीं पंचायत ने महिला को घर-खेत छोड़कर जाने की धमकी भी दी है। साथ ही गांव में उस परिवार के किसी भी सदस्य से बात करने वाले पर 15 हजार रुपए जुर्माने की चेतावनी दी है। मामला कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम सल्का का है।

बिलासपुर जिले में स्थित सल्का गांव में बेटे की एक मामूली सी गलती पूरे परिवार पर भारी पड़ गई। पंचायत ने आदिवासी विधवा को बहिष्कृत कर दिया और घर-खेत छोड़कर जाने की धमकी दी है। पढ़िए पूरी खबर...मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सल्का निवासी चंद्रमति खुसरो के बेटे ने बकरी चोरी की थी। इस पर पंचायत ने 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा दी थी। रुपए नहीं देने पर पंचायत ने आदिवासी विधवा महिला को बहिष्कृत कर दिया और घर-खेत छोड़कर जाने की धमकी दी है। इतना ही नहीं पंचायत ने परिवार के किसी भी सदस्य से बात करने वाले पर 15 हजार रुपए जुर्माने की भी चेतावनी दी। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी पारुल माथूर से मामले की शिकायत की।

Tags

Next Story