छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आईटी की बड़ी रेड : जशपुर से कवर्धा तक धमकी IT की टीम, कारोबारियों, ठेकेदारों के अलावा कांग्रेस नेता के घर भी दबिश

छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आईटी की बड़ी रेड : जशपुर से कवर्धा तक धमकी IT की टीम, कारोबारियों, ठेकेदारों के अलावा कांग्रेस नेता के घर भी दबिश
X
बीती रात 1 बजे के आस-पास रायपुर से करीबन 65 अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग स्थानों के लिए टीम रवाना हुई थी, जिसमें कई महिला अधिकारी भी शामिल है। इसके साथ ही रायपुर पुलिस लाइन से देर रात ही महिला और पुरुष पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया था। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को IT यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ प्रदेश के कई शहरों में IT की बड़ी टीमों ने दबिश दी है। जशपुर के कॉन्ट्रैक्टर और कारोबारी विनोद जैन के घर, कचना स्थित रोमांस्क्यु विला में उनके रिश्तेदार राशू जैन, पंडरी स्थित होटल पुनीत, अशोका रत्न, हीरापुर के तेंदुआ स्थित चना फैक्ट्री, तेलीबांधा के जीवन विहार, समेत रिश्तेदार और कारोबार से जुड़े लोगों के घर और दफ्तर पर कार्रवाई जारी है।

इसके अलावा कवर्धा में कांग्रेस पार्टी से जुड़े कन्हैया अग्रवाल और दुर्ग के मालवीय नगर स्थित एनसी नाहर और जितेंद्र नाहर के मकान और अन्य ठिकानों पर टैक्स चोरी को लेकर कार्रवाई चल रही है। साथ ही कन्हैया अग्रवाल के घर और उनकी दुकान अमन इलेक्ट्रॉनिक पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। साथ ही उनके भाई विनोद अग्रवाल और नितेश अग्रवाल के मकान पर दबिश दी गई है।

बताया जा रहा है कि दुर्ग के मालवीय नगर स्थित एनसी नाहर और जितेंद्र नाहर के खिलाफ जीएसटी में भी जांच चल रही है। जीएसटी विभाग के अफसरों ने ठेकेदार नाहर के लिए आईटी की टीम को इनपुट दिया था। उसी आधार पर छापे की कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 1 बजे के आस-पास रायपुर से करीबन 65 अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग स्थानों के लिए टीम रवाना हुई थी, जिसमें कई महिला अधिकारी भी शामिल है। इसके साथ ही रायपुर पुलिस लाइन से देर रात ही महिला और पुरुष पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया था। आईटी की अन्य टीमें देर शाम तक ठेकेदारों के कॉन्टैक्ट में रहें कई और जगहों पर दबिश देने वाली है। वहीं जशपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, कवर्धा और रायगढ़ के ठेकेदारों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

Tags

Next Story