'मोर मयारू गुरूजी' कार्यक्रम की बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ को मिला सिल्वर स्कोच अवार्ड

मोर मयारू गुरूजी कार्यक्रम की बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ को मिला सिल्वर स्कोच अवार्ड
X
छत्तीसगढ़ को मिला सिल्वर स्कोच अवार्ड। जानिए क्या है 'मोर मयारू गुरूजी' कार्यक्रम....पढ़िए पूरी खबर....

रायपुर। 'मोर मयारू गुरूजी' कार्यक्रम को स्कोच फाउण्डेशन ने स्कॉच अवार्ड से पुरस्कृत किया। इस अवार्ड को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया और आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने यह अवार्ड प्राप्त किया।

स्कोच फाउण्डेशन ने स्कोच अवार्ड से नवाजा है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्कोच अवार्ड एक अत्यंत प्रतिष्ठित सम्मान है जो कि 07 चरणों की चरणबद्ध प्रक्रिया को पार करने के बाद ही प्राप्त होता है। यह अवार्ड महिला एवं बाल विकास की श्रेणी में बाल संरक्षण के क्षेत्र में 'मोर मयारू गुरूजी' कार्यक्रम के नवाचार पर दिया गया है।

जानिए क्या है 'मोर मयारू गुरूजी' कार्यक्रम

'मोर मयारू गुरूजी' कार्यक्रम में शिक्षकों के बच्चों पर पड़ने वाले मनोवैज्ञानिक प्रभाव को रूचिकर तरीके से बताते हुए उन्हें जागरूक किया जाता है। बच्चों से व्यवहार करते समय या सम्पूर्ण शिक्षा के दौरान शिक्षक के चरित्र तथा व्यक्तित्व का बच्चों पर असर पड़ता है इसलिए शिक्षकों यह प्रशिक्षण दिया जाता है। आयोग ने अब तक इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों और राज्य स्तर पर लगभग 2000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है और भविष्य में इसे जिला स्तर तक विस्तार करने की योजना बनाई है।

Tags

Next Story