प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बड़ी चोरी: गैस काटकर से काटी आलमारी, 10 लाख ले उड़े चोर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मिरानी प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से लाखों रुपयों की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, शातिर चोर ऑफिस के बाथरूम के रोशनदान में लगी कांच को तोड़कर अंदर घुसे, फिर कमरे में रखी अलमारी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 10 लाख नगदी लेकर फरार हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी समेत FSL की टीम मौके पर पहुंची। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जलविहार कॉलोनी में स्थित मिरानी प्रापर्टी डीलर मिरानी कंस्ट्रक्शन नामक ऑफिस है। जिसके संचालक तुषार मिरानी है। बीती रात तीन मंजिला ऑफिस के बाथरूम की पीछे कांच की की प्लेट हटाकर चोर ऑफिस के अंदर में घुसे और वहां रखी अलमारी को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर लॉकर में रखे लगभग 10 लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, जिस वक्त चोरी हुई उस वक्त ऑफिस के अंदर चौकीदार मौजुद था चौकीदार को भानका तक नही लगी। चोरों ने बड़ी सफाई से चोरी कर ली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी समेत FSL की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS