बस्तर से सबसे बड़ी खबर : बुर्कापाल मुठभेड़ के 121 आरोपी अदालत से बरी, मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 24 जवानों की गई थी जान

बस्तर से सबसे बड़ी खबर : बुर्कापाल मुठभेड़ के 121 आरोपी अदालत से बरी, मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 24 जवानों की गई थी जान
X

जगदलपुर। बस्तर से इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर मिल रही है। साल 2017 में बुर्कापाल के पास नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ के मामले में आरोपी बनाए गए 121 आरोपियों को न्यायालय ने किया बरी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि बुर्कापाल मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 24 जवानों ने शहादत दी थी। प्रदेश के इतिहास में ऐसा भी संभवत: पहली बार ही हुआ होगा किसी एक मामले में 122 ग्रामीणों को नामजद आरोपी बनाया गया था। दंतेवाड़ा NIA कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।






Tags

Next Story