बीजापुर हत्याकांड : अरुण साव के बयान पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पलटवार, बोले- हमारी सरकार के समय नक्सली समाप्ति की कगार पर हैं

बीजापुर हत्याकांड : अरुण साव के बयान पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पलटवार, बोले- हमारी सरकार के समय नक्सली समाप्ति की कगार पर हैं
X
दो दिन पहले माओवादियों ने भाजपा के उसूर मंडल अध्यक्ष की हत्या कर दी थी। इसके बाद इस हत्याकांड पर अरुण साव के बयान पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पलटवार किया है। जानिए क्या कहा.....

राहुल भूतड़ा-बालोद। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष की हत्या और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के बयान पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि झीरम कांड में इतनी हत्या हुई इसपर उन्हें चिंता करनी चाहिए, न कि दोषारोपण करना चाहिए। भाजपा की 15 साल के सरकार में जो नहीं हुआ वो हमारी कांग्रेस की सरकार के बनते हुआ है। ध्यान देने वाली बात है कि नक्सली समाप्त होते-होते एक किनारे में चले गए। 300 बंद स्कूल हमने चालू कराए। आज के बस्तर में आदमी आधी रात को बाइक से सफर करता है। लोन वर्राटू अभियान चलाया गया। पिछले 4 वर्षों में सर्वाधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया, बहुत सारे नक्सलियों ने घर वापसी की है और बहुत सारे नक्सली मारे गए हैं।

भाजपा नेता की हत्या के बाद प्रदेश में सियासत गर्माया

बता दें कि दो दिन पहले माओवादियों ने भाजपा के उसूर मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कककेम की हत्या कर दी। कककेम अपनी साली की शादी की तैयारी के लिए पैतृक गांव गए हुए थे। इस दौरान माओवादियों ने उनके परिवार के सामने ही चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी। अब इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है। दोनों पक्षों से आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है।

Tags

Next Story