बीजापुर-नारायणपुर अभी भी वैक्सीनेशन से दूर, आधे को नहीं लग पाया टीका

कोरोना से बचाव का प्रमुख साधन वैक्सीन है। इस बात को सुदूर नारायणपुर और बीजापुर जिले के लोगों को समझाने में स्वास्थ्य विभाग का अमला सफल नहीं हो पाया है। अभी भी इन जिलों में आधी आबादी को भी टीका नहीं लगाया जा सका है। दोनों जिलों में टीकाकरण के आंकड़े एक लाख से कम हैं। टीकाकरण नहीं होने की वजह से बीजापुर जिला में अभी कोरोना के केस सबसे अधिक हैं।
स्वास्थ्य विभाग का अमला स्थानीय जिला प्रशासन की मदद से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने लगातार योजना बना रहा है। उसकी कोशिश शहरी इलाकों में तो काफी हद तक सफल हो रही है मगर ग्रामीण इलाके खासकर प्रदेश के दूरवर्ती इलाकों में बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है। वर्तमान में सबसे कम वैक्सीनेशन नारायणपुर जिले में हुआ है।
यहां कुल आबादी के 15 फीसदी लोगों को ही टीका लग पाया है। वहीं बीजापुर जिले में भी वैक्सीनेशन का प्रतिशत बीस फीसदी से कम है। बीजापुर जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं लगने की वजह से पिछले कुछ समय से यहां कोरोना के केसेस में इजाफा नजर आ रहा है। वर्तमान में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित इसी जिले में मौजूद हैं। सामान्य टीकाकरण की तरह इन इलाकों में वैक्सीन पहुंचाने में तो किसी तरह की दिक्कत नहीं मगर लोगों को टीका केंद्र तक लाने में अमला सक्रिय नहीं हो पाया।
एक नजर में वैक्सीनेशन
डेढ़ लाख तक- नारायणपुर, बीजापुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुकमा, दंतेवाड़ा। डेढ़ से दो लाख- बेमेतरा, कोंडागांव,कोरिया, कोरिया, मुंगेली। दो से तीन लाख- बलरामपुर, सूरजपुर, कवर्धा, कांकेर, जशपुर, बस्तर। तीन से चार लाख- बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा। चार से पांच लाख- महासमुंद, जांजगीर-चांपा, कोरबा। पांच से सात लाख- बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग। आठ लाख से ज्यादा- रायपुर, रायगढ़ जिला।
प्रदेश में 90 हजार को टीका
लगभग पौने दो लाख वैक्सीन की मदद से प्रदेश में टीकाकरण का अभियान सोमवार को शुरू किया गया और शाम तक लगभग 90 हजार लोगों को वैक्सीन लगा दी गई थी। शेष बचे टीके के जरिए मंगलवार को वैक्सीनेशन किया जाएगा। पिछले दिनों प्रदेश को वैक्सीन की ढाई लाख डोज मिली थी और उसके बाद जुलाई में वैक्सीन की दूसरी खेप आने का इंतजार किया जा रहा है। इस दौरान टीकाकरण अभियान प्रभावित होने की आशंका भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS