बीजापुर : नक्सलियों ने अपने कमांडर को मार डाला, परिजनों को सौंपा शव

बीजापुर : नक्सलियों ने अपने कमांडर को मार डाला, परिजनों को सौंपा शव
X
परिजनों ने गृहग्राम में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पढ़िए पूरी खबर-

बीजापुर। लगातार हत्याओं के बीच नक्सलियों ने गुरुवार रात अपने ही कमांडर को मार दिया। नक्सलियों ने माओवादी नेता और DVC इंचार्ज गंगालूर एरिया कमेटी विज्जा मोडियम उर्फ बदरू उम्र 34 साल निवासी मनकेली की हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने गृहग्राम में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। हालांकि नक्सली कमांडर के मारे जाने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर और किरन्दुल के बीच इतावर के जंगलों में नक्सली नेता विज्जा की हत्या कर दी गई। गृह ग्राम मनकेली में मृतक नक्सली कमांडर विज्जा के अंतिम संस्कार की खबर है। इस हत्या के पीछे का कारण भी नहीं पता चल सका है।

बता दें नक्सली लगातार बीजापुर में सक्रिय हैं और पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्याएं कर रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि उन्होंने अपने ही कमांडर को क्यों मार दिया है।

Tags

Next Story