#BijapurNaxalAttack: केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, अब बड़े एक्शन की तैयारी

रायपुर। बीजापुर नक्सली अटैक के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी डीएम अवस्थी के साथ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह यहां नक्सली वारदात की समीक्षा करेंगे। वे सरकार के मंत्रियों तथा पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों की एक उच्च स्तरीय बैठक लेंगे। सूत्रों का अनुमान है, केन्द्रीय गृहमंत्री की बैठक के बाद नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हो सकता है। आपको बता दें, कि सीआरपीएफ के डीजी को पहले ही केन्द्र सरकार ने यहां के लिए रवाना कर दिया था। सीआरपीएफ के स्तर पर भी लगातार समीक्षाएं जारी हैं, वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस के अफसर पीएचक्यू से लेकर बीजापुर तक लगातार सक्रिय हैं।
आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। राजधानी रायपुर में ज्यादा समय रूके बिना केन्द्रीय गृहमंत्री शाह सीधे श्रद्धांजलि के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी डीएम अवस्थी भी उनके साथ जगदलपुर में ही मौजूद हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ समेत दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के आला अफसर भी यहां मौजूद हैं।
गौरतलब है कि शनिवार 3 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा ज़िले की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी। नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर हमला किया था। इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं। 3 अप्रैल को मौके से एक जवान का शव बरामद किया गया था। 21 जवान लापता थे।
4 अप्रैल को सर्च ऑपरेशन के दौरान 21 और जवानों के शव बरामद किए गए। अभी भी एक जवान गायब है जिसकी तलाश जारी है। इस मुठभेड़ में 31 जवान ज़ख्मी भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इनमें कोबरा बटालियन, DRG, STF और एक बस्तरिया बटालियन के जवान शामिल हैं।
एनकाउंटर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह भी असम से लौटे और कल शाम टॉप लेवल मीटिंग की। दिल्ली में शाह के निवास पर हुई इस मीटिंग में गृह सचिव अजय भल्ला, IB के डायरेक्टर अरविंद कुमार और CRPF के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में घटना के कारणों और एक्शन प्लान पर चर्चा हुई। अब गृहमंत्री की ही अध्यक्षता और सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में एक और बैठक यहां छत्तीसगढ़ में होगी। इस बैठक के बाद सूत्रों का अनुमान है कि नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS