#BijapurNaxalAttack : बस्तर में बैठक के बाद मीडिया से मिले शाह, 3 बजे जवानों से मुलाकात, अस्पतालों में बढ़ाई गई सुरक्षा, देखिए वीडियो

#BijapurNaxalAttack : बस्तर में बैठक के बाद मीडिया से मिले शाह, 3 बजे जवानों से मुलाकात, अस्पतालों में बढ़ाई गई सुरक्षा, देखिए वीडियो
X
सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान भाजपा के स्थानीय नेता भी केन्द्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में केंद्रीय सुरक्षा बलों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अब केन्द्रीय गृहमंत्री रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वे यहां घायल जवानों से मुलाकात करेंगे, साथ ही भाजपा के नेताओं से भी उनकी क्षणिक मुलाकात होगी।

जानकारी मिली है कि बीजापुर नक्सली हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने बस्तर पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जगदलपुर में केन्द्रीय सुरक्षा बलों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है। केन्द्रीय गृहमंत्री ने घटना को पूरे विस्तार से सुना है। उन्होंने अफसरों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए हैं, जिनके बारे में अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

इधर सूत्रों ने जानकारी दी है कि अमित शाह 3 बजे तक रायपुर पहुंचेंगे। वे घायल जवानों से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात करेंगे। गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अस्पताल के आसपास सघन जांच जारी है।

सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान भाजपा के स्थानीय नेता भी केन्द्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक आदि नेता केन्द्रीय मंत्री शाह से मुलाकात करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह की मीडिया से बातचीत देखिए-

Tags

Next Story