सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक : दो युवकों की मौत, दोनों ने नहीं पहना था हेलमेट, ग्रामीणों ने किया NH जाम

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना शनिवार देर रात जशपुर के साईंटांगर टोली में हुई। सड़क पर खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मारने से ये हादसा हुआ है। तेज रफ्तार बाइक में दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके चलते सिर फटने से दोनों की मौत हो गई। मामला लोदाम चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक जशपुर से अपने ग्राम पिलखी के निवासी थे। दोनों कहीं से लौट रहे थे। इस दौरान सड़क पर खड़ी खराब ट्रक से उनकी टक्कर हो गई , जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खराब ट्रक पिछले 2 दिनों से सड़क के किनारे खड़ी हुई थी। देर रात अंधेरे में बाइक सवार दूर से इसे देख नहीं पाए और सड़क पर खड़ी ट्रक को बाइक सवार युवकों ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हेलमेट नहीं पहने थे दोनों
दोनों मृतकों का नाम सुमित लकड़ा और प्रमोद मिंज बताया जा रहा है। इसमें सुमित लकड़ा पिलखी ग्राम पंचायत का सरपंच पति है। देर रात करीब 12 बजे की ये घटना है। सड़क पूरी तरह खाली थी ऐसे में बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। सड़क पर भी काफी अंधेरा था, ऐसे में बाइक सवारों को ट्रक नजर नहीं आया और उन्होंने पीछे से ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवारों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। इसके कारण सिर फटने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने किया NH-43 पर चक्काजाम
इसी दौरान सड़क पर एक-दो ग्रामीणों ने हादसे के शिकार दोनों युवकों को देखा और अन्य लोगों को सूचना दी। वहीं मामले की जानकारी मिलने ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। लगातार हो रहे हादसों से आक्रोशित गांववालों ने गुमला-कटनी नेशनल हाईवे- 43 पर 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। वहीं, ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे और ट्रक ड्राइवर पर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS