खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक : दो युवकों की मौत, रॉन्ग साइड में खड़ा था गन्ने से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई, जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में गन्ना भरा हुआ था, जिसे ड्राइवर ने रॉन्ग साइड में खड़ा कर रखा था। हादसा बालोद-धमतरी मुख्य मार्ग पर ग्राम करहीभदर स्थित पेट्रोल पंप मोड़ के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 8 बजे तामेश्वर उर्फ गोलू और विनायक उर्फ पिंटू धमतरी से अपने गांव खपरी मालीघोरी वापस लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम करहीभदर में पेट्रोल पंप मोड़ के पास वे विपरीत दिशा में खड़े ट्रैक्टर को देख नहीं सके और तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में तामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विनायक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के चक्के में टकराने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

लोगों ने पुलिस को दी घटना की सूचना
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि ग्राम करकाभाट के गन्ना कारखाने से सैंकड़ों गाड़ियां रोज गन्ना लेकर निकलती हैं। अक्सर गन्ने के खिसकने से गाड़ियों के पलटने की आशंका बनी रहती है। गन्ने के गिरने के कारण ड्राइवर गलत तरीके से ट्रैक्टर को सड़क पर ही खड़ा भी कर देते हैं। कोई संकेतक नहीं होने से दूर से आ रही गाड़ियां रात में इन्हें देख नहीं पातीं। इंडिकेटर के अभाव में अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS