नाले में गिरी मिली बाइक : चालक के नाले में बहने की आशंका, तलाश जारी

नाले में गिरी मिली बाइक : चालक के नाले में बहने की आशंका, तलाश जारी
X
नाले में एक बाइक गिरी हुई मिली है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक सवार नाले के ऊपर से बह रही पानी के धार में बह गया होगा। पढ़िए पूरी खबर...

नौशाद अहमद/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के तेलई कछार नाले में गुरुवार को एक बाइक गिरी हुई मिली है। जब बाइक को ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने ये आशंका जताई की बाइक सवार युवक उफनते नाले में बह गया होगा। उसके बाद गांव वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। अज्ञात बाइक सवार की तलाश जारी है। मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है।

कल रात हुई थी तेज बारिश

उल्लेखनीय है कि सूरजपुर में बुधवार रात को तेज बारिश हुई थी। इससे आसपास के इलाके के नदी-नाले उफान पर है। इससे यह अन्दाजा लगाया जा रहा है कि नाले में पड़ी बाइक सवार रात में नाले के ऊपर से बह रही पानी के धार में बह गया होगा। फिलहाल ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।

Tags

Next Story