ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक : बाइक चालक की मौके पर मौत, बेटी और लिफ्ट लेने वाला युवक घायल

ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक : बाइक चालक की मौके पर मौत, बेटी और लिफ्ट लेने वाला युवक घायल
X
छोटे लाल यादव अपनी बेटी डिंपल यादव के साथ बाइक में सवार होकर अपनी पत्नी के पास ग्राम साल्हेटोला जा रहे थे। रास्ते में ग्राम जुगानी के पास उसके बाइक में ग्राम भानपुरी निवासी नारद शार्दुल भी लिफ्ट लेकर फरसगांव की ओर आ रहा थे। इसी बीच नेशनल हाइवे 30 बोरगांव और जटायु शीला के मध्य जंगल में उनके बाइक के सामने चल रहे ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ट्रैक्टर को जंगल की ओर मोड़ दिया। इससे बाइक चालक छोटे लाल यादव ट्रैक्टर के चक्के में दब गया। फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधु-कोंडागांव/केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शनिवार को एक बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की बेटी और एक अन्य युवक घायल हो गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नेशनल हाइवे 30 बोरगांव और जटायु शीला के मध्य जंगल के पास हुआ। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।

ट्रेक्टर के चक्के में दबने से बाइक चालक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के ग्राम गंगालुर निवासी छोटे लाल यादव अपनी बेटी डिंपल यादव के साथ बाइक में सवार होकर अपनी पत्नी के पास ग्राम साल्हेटोला जा रहे थे। रास्ते में ग्राम जुगानी के पास उसके बाइक में ग्राम भानपुरी निवासी नारद शार्दुल भी लिफ्ट लेकर फरसगांव की ओर आ रहा थे। इसी बीच नेशनल हाइवे 30 बोरगांव और जटायु शीला के मध्य जंगल में उनके बाइक के सामने चल रहे ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ट्रैक्टर को जंगल की ओर मोड़ दिया। इससे बाइक चालक छोटे लाल यादव ट्रैक्टर के चक्के में दब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक की बेटी डिंपल और लिफ्ट लेकर फरसगांव आ रहे नारद को हल्की चोट आई है।

ट्रेक्टर चालक पुलिस हिरासत में

घटना की खबर लगते ही फरसगांव पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के 108 की मदद से फरसगांव अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story