ट्रक की चपेट में आई बाइक : हादसे में गई महिला और उसके भतीजे की मौत, ट्रक चालक मौके से फरार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एनएच 30 पर हुए सड़क हादसे में महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई है। घटना रायपुर-धमतरी नेशनल हाईवे की है, जहां ट्रक से टक्कर होने पर दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों कहीं से वापस लौटकर घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही जान चले गई। ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। यह मामला धमतरी के कुरुद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरुद के डबरा पारा की रहने वाली सिरवंतीन बाई ढीमर अपने भतीजे डागेंद्र ढीमर के साथ खोरपा भटगांव गई थी। दोनों वहां से बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों एनएच 30 पर स्थित संगवारी ढ़ाबे के पास पहुंचे ही थे की, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार बताया जा रहा है।
ट्रक चालक की तलाश जारी
वहीं, आस-पास के लोगों ने तुरंत दोनों को पास के अस्पताल में भेजा, लेकिन दोनों की जान पहले ही जा चुकी थी। परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस भी बाद में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS