CG News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

छन्नू खंडेलवाल-मांढर। छत्तीसगढ़ के मांढर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टोर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की शाम तक़रीबन 7 बजे की है। जहां मांढर निवासी धनेश्वर साहू अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर पत्नी चपेश्वरी साहू और13 साल की भतीजी के साथ जरौदा अपने साढ़ू के यहां बर्थडे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही वे ग्राम टोर शीतला मंदिर के पास पहुंचे वैसे ही सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उन्हें ठोकर मार दी ठोकर लगते ही धनेश्वर की पत्नी और भतीजी उछलकर दूर जा गिरे, वहीं धनेश्वर साहू ट्रॉली के पहिए में आने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
घर में पसरा मातम
धनेश्वर साहू बेहद गरीब परिवार से है वे सिलतरा के सरडा एनर्जी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते थे। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं और वह घर में एकमात्र कमाऊ व्यक्ति थे। इस सड़क हादसे में तीनों बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया है। मृतक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS