बाइक सवारों को पिकअप ने ठोंका : दो दोस्त साथी को छोड़ने जा रहे थे, एक की मौत, दो गंभीर...चालक फरार

सीतापुर। अंबिकापुर के सीतापुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, बाइक सवार युवक दोस्त के साथ अपनी साथी को अंबिकापुर छोड़ने जा रहा था, कि उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दी। इस भिड़ंत में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं उसमे सवार तीनो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ उपचार से पूर्व ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम लुड़ेग जिला जशपुर निवासी ईशा तिग्गा बस से अंबिकापुर जा रही थी। जिसे उसके साथी पटेलपारा धरमपुर निवासी अमित कुमार और आकाश तिर्की ने फोन कर बाइक से अंबिकापुर छोड़ने की बात कही। फिर तीनों बाइक में सवार होकर अंबिकापुर की ओर जाने लगे तभी देवगढ़ चौक के पास ग्राम सोनतराई में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को ठोक दिया। जिससे बाइक परखड़े उड़ गए। घटना के बाद बाइक सवार तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ उपचार से पूर्व ही गंभीर रूप से घायल अमित कुमार ने दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल ईशा तिग्गा एवं आकाश तिर्की की प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 279,337 एवं 304-A के तहत केस दर्ज कर क्षतिग्रस्त बाइक और पिकप को अपने कब्जे में ले लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS