बाइक चोर गिरफ्तार: एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.... दूसरा फरार होने में कामयाब, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बाइक चोर गिरफ्तार: एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.... दूसरा फरार होने में कामयाब, मामले की जांच में जुटी पुलिस
X
प्रतीक कुमार पुजारी ने थाने के आकर तहरीर दी की उसने अपनी नीले रंग की बिना नम्बर की बजाज पल्सर मोटर सायकल को 20 जुलाई की रात अस्पताल चौक में स्तिथ अपनी चाय दुकान के आंगन में खड़ा किया था। पढ़िए पूरी खबर ....

कुलजोत संधु-फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव नगर के अस्पताल चौक में स्तिथ चाय दुकान के सामने रात को हुई बाइक की चोरी के मामले में फरसगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। 21 जुलाई को प्रार्थी प्रतीक कुमार पुजारी ने थाने के आकर तहरीर दी की उसने अपनी नीले रंग की बिना नम्बर की बजाज पल्सर मोटर सायकल को 20 जुलाई की रात अस्पताल चौक में स्तिथ अपनी चाय दुकान के आंगन में खड़ा किया था। अगली सुबह जब वह पहुंचा तो देखा की बाईक दुकान में नही थी। उसने तत्काल इसकी सुचना थाना फरसगांव को दी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तभी पुलिस को मुखबिर की मदद से यह सुचना मिली की ग्राम बेधवापथरा धमतरी में एक युवक संजय कुमार सलाम कुछ दिन पूर्व एक ऐसी ही गाड़ी लेकर आया है।


एक अन्य आरोपी फरार

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी संजय कुमार सलाम द्वारा उक्त चोरी की घटना को अपने साथी मेहत्तर मंडावी पिता नारायण मंडावी उम्र 21 साल निवासी ग्रांम बेधवापथरा जिला धमतरी के साथ घटना करना स्वीकार किया गया। वहीं आरोपी संजय उर्फ संजु के पास से चोरी किया हुआ बजाज पल्सर मोटर सायकल और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 ए ई 8923 को बरामद कर जप्त किया गया व आरोपी संजय उर्फ संजु को हिरासत में लेकर थाना फरसगांव लाया गया, जिसे गिरफ्तार कर संजय उर्फ संजु सलाम को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है। साथ ही घटना का एक और आरोपी मेहत्तर मंडावी फरार होने में कामयाब रहा जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।

Tags

Next Story