बिलासपुर : 15 पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद, एसपी ने लगाई फटकार

बिलासपुर : 15 पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद, एसपी ने लगाई फटकार
X
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा है कि- जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर दंडात्मक कार्यवाही होगी। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। लॉकडाउन की ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 15 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा है कि- जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर दंडात्मक कार्यवाही होगी।

इन चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे नदारद

सिटी कोतवाली थानांतर्गत - कोतवाली चौक पर तैनात आरक्षक पुनीत साहू, उदय राम और महिला आरक्षक सरिता बिलासा चौक पर तैनात SI एचआर सिदार, ASI शिव चंद्रा,आरक्षक लक्ष्मी कश्यप, महिला आरक्षक इफरानी, सिम्स चौक पर तैनात प्रधान आरक्षक अमर सिंह चौहान, आरक्षक दीर्घपाल कुर्रे, आरक्षक रुद्र शंकर ड्यूटी से नदारद थे।

थाना सिविल लाइन्स अंतर्गत - नेहरू चौक पर तैनात प्रधान आरक्षक चन्द्रदेव, आरक्षक किशन साहू, मुकेश दुबे, बृहस्पति बाजार पर तैनात आरक्षक रजनीकांत, दिवाकर चौबे नदारद थे, जिन्हें एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्रवाई का आदेश जारी किया है।

बता दें छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में लॉकडाउन किया गया था, जिसमें राजधानी रायपुर समेत अन्य जिले भी शामिल थे। हालांकि फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। ताजा आदेश के मुताबिक राजधानी रायपुर में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

Tags

Next Story