बिलासपुर : अवैध हथियारों के साथ 6 गिरफ्तार, देशी कट्टे और कारतूस बरामद

बिलासपुर। पुलिस ने 6 लोगों को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया। गिरफ्तार हुए 6 बदमाशों में से 5 उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी प्रोपे डीलिंग का काम भी करते थे। लॉकडाउन के दौरान इनका गैंग सक्रिय हो गया था।
यह घटना रपटा चेकिंग पाइंट की है, जहां पुलिस चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग कर रही थी इस दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी शैलेष कोहली को पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
शैलेष ने पूछताछ में बताया कि उसी के जिले से आकर भारतीय नगर में रह रहे दो साथियों – राहुल कुमार और सुनील कमल के पास दो देशी कट्टा है। यही नहीं उसने उत्तरप्रदेश के अयोध्या से आकर यदुनंदन नगर में रह रहे सुजीत कुमार और लवकुश तिवारी को देशी कट्टा दिया था। आरोपी के बयान के आधार पर सभी से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया। इनके अलावा अन्य प्रकरण में कतियापारा निवासी शनि चौधरी से भी कट्टा बरामद किया गया है।
बता दें लॉकडाउन में भी बिलासपुर रेंज में हो रही चोरी, लूट की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा है। इसके मद्देनजर चेकिंग पाइंट लगाकर संदिग्धों और बाहरी जिलों से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इस मामले में बिलासपुर एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि- 'देशी कट्टे और तीन नग कारतूस के साथ छह आरोपी पकड़ाए हैं, जिनमें से यूपी के पांच और बिलासपुर का एक आरोपी शामिल है। पकड़े गए आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। मामले का मुख्य आरोपी यूपी के कन्नौज का रहने वाला शैलेष कोहली लॉकडाउन के दौरान इन हथियारों को बेचने के लिए लाया था, जिसे नौ से दस हजार में बेचा करता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS