स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया आंदोलन का ऐलान, मेडिकल कॉलेज में जमकर हुई नारेबाजी

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया आंदोलन का ऐलान, मेडिकल कॉलेज में जमकर हुई नारेबाजी
X
छत्तीसगढ़ स्वास्थ कर्मचारी संघ की बिलासपुर ईकाई ने सिम्स (chhattisgarh institute of medical science) के कर्मचारियों की वेतन सम्बंधी मांगों को लेकर अगस्त माह में आंदोलन की तिथियों का ऐलान किया है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। सिम्स के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि समेत अन्य मामलों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने दो और तीन अगस्त को हड़ताल की घोषणा की है। संघ द्वारा 2013-14 एवं 2014-15 में नियुक्त कर्मचारियों को वेतन वृद्धि देने की मांग की गई है। शनिवार को 316 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सिम्स प्रशासन को चेतावनी देते हुए भोजन अवकाश में नारेबाजी करते हुए सिम्स के चारों तरफ चक्कर लगाया। इसमें संगठन की ओर से कहा गया, कि कर्मचारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की जांच नहीं हो रही है। इसके अलावा कर्मचारियों की चरित्रावली भी बनाई जा रही है। इसके बाद भी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

Tags

Next Story