बिलासपुर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव, शहर में अब तेज संक्रमण की आशंका

बिलासपुर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव, शहर में अब तेज संक्रमण की आशंका
X
आज मिले नए मामलों के संबंध में बिलासपुर CMHO डॉ प्रमोद महाजन ने इसकी पुष्टि की है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। बिलासपुर में आज बुधवार को कोरोना के 16 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। ये सभी बिलासपुर शहर के हैं। इनमें 7 पुरुष व 9 महिला मरीज शामिल हैं। सभी मरीज चूंकि शहर के ही निवासी हैं, इसलिए उनका कांटैक्ट हिस्ट्री शहर के ही अन्य लोगों के साथ हो सकती है। ऐसे में बिलासपुर शहर में संक्रमण और तेज होने की आशंका बनी हुई है। आज मिले नए मामलों के संबंध में बिलासपुर CMHO डॉ प्रमोद महाजन ने इसकी पुष्टि की है।

आपको बता दें कि उधर जगदलपुर में भी एक प्रशासनिक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर आइ है। पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद पूरे कलेक्टोरेट भवन को सेनेटाइज किया गया है। अधिकारी का कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी ट्रैस किया जा रहा है।

जानकारी मिली है कि कुछ ही दिनों पहले प्रशासनिक अधिकारी कई बैठकों में शामिल हुए थे। आज ही वे निजी स्कूल संचालकों व पैरेंट्स मीटिंग में भी पहुंचे थे। अधिकारी के संक्रमित होने की खबर से मीटिंग में पहुंचे पैरेंट्स भी सकते में हैं। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल अधिकारी के संक्रमित होने की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि बस्तर जिले में आज 5 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसमें से 3 व्यक्ति शासकीय मेडिकल कालेज के स्वास्थ्य कर्मी एवं 2 व्यक्ति कलेक्टोरेट के ही कर्मी हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Tags

Next Story