बिलासपुर में कोरोना की रफ्तार तेज, एसपी अग्रवाल ने आम नागरिकों के लिए जारी की अपील

बिलासपुर में कोरोना की रफ्तार तेज, एसपी अग्रवाल ने आम नागरिकों के लिए जारी की अपील
X
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरोना के जिस तेजी से पैर पसार रहा है, प्रशासन के साथ-साथ पुलिस की चिंताएं भी बढ़ गई है। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज आम नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का आवश्यक रूप से पालन करें। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। देश में कोरोना की दूसरी लहर में तेजी और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने भी कमर कस ली है। इन दिनों लोगों को जागरूक करने और कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और फेस मास्क लगाना अनिवार्य रूप से जिले में लागू कर दिया गया है। बिलासपुर शहर और पूरे जिले में पुलिस चेकिंग पॉइंट तैनात कर फेस मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ 500 रुपए के जुर्माने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इस संबंध में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बिलासपुरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलने का कारण एक-दूसरे से सम्पर्क ही है। एसपी अग्रवाल ने शादी, पार्टी, सामाजिक कार्यकर्मों में शामिल होने से बचने की अपील की है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बिलासपुर में पर्याप्त बेड की उपलब्धता जरुर है, लेकिन ऐसी स्थिति उत्पन ना हो सकें, इसके लिए सावधान रहना जरूरी है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन का टीका लगाने की अपील की है। चूँकि सावधानी ही कोरोना से सुरक्षा का आधार और उचित माध्यम है।

Tags

Next Story