Bilaspur Crime : टॉर्च जलाकर चुपचाप घर में घुसे चोर, 40 तोला सोना और दो किलो चांदी लेकर हुए फरार

Bilaspur Crime News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में चोरों ने एक व्यवसायी से लाखों का जेवरात उड़ा लिया। हैरानी की बात यह है कि जब चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त सभी अपने घर में थे, इसके बाद भी किसी को भी चोरी की भनक नहीं लगी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस को सीसीटीवी में एक संदिग्ध दिखा है।
पुलिस के मुताबिक, मस्तूरी क्षेत्र के जयराम नगर (Jairam Nagar) निवासी बद्री प्रसाद शर्मा की घर के पास कपड़े की दुकान है। रमेश शर्मा और उनके दो भाई साथ रहते हैं, परिवार में 15 सदस्य हैं। उनके भाई संजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह उनकी पत्नी माधुरी शर्मा झाड़ू लेने के लिए गई तो पूजा कमरे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने अन्य सदस्यों को घर में चोरी होने की बात बताई। उसके बाद घर के सभी सदस्य पूजा कमरे में गए तो उनकी मां की लकड़ी की अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे उनकी मां और घर की सभी महिलाओं के 40 तोला सोना, 2 किलो चांदी के जेवर व 50 हजार रुपए नकद चोरी हो गए थे।
टॉर्च की रोशनी में दिया वारदात को अंजाम
रमेश शर्मा ने बताया कि चोरों ने टॉर्च की रोशनी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कमरे की लाइट नहीं जल रही थी। वहीं घर में 15 सदस्य सो रहे थे और उन्हें चोरों के घर में घुसने की भनक तक नहीं लगी। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी, उसके बाद मस्तूरी पुलिस व क्राइम ब्रांच के अधिकारी सर्च डाग लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस घर का मुआयना करने के बाद चोरो के तलाश में लगी हुई है।
पेड़ के सहारे छत से घर में घुसे
रमेश शर्मा के घर के बगल में पीपल का पेड़ है। देर रात चोरों ने पेड़ के सहारे छत के रास्ते पूजा कमरे में जाकर तीन अलमारी का ताला तोड़कर पूरा कमरा खंगाल डाला। चोरी करने के बाद वे उसी रास्ते से भाग गए। छत में एक टूटी हुई पेटी, जेवर के खाली डिब्बे पड़े हुए मिले हैं।
Also Read : जुए के अड्डे पर रेड : जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, हजारों रुपए नकद के साथ क्या-क्या मिला
सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा संदिग्ध
पुलिस ने घर के पास स्थित एक्सिस बैंक (Axis Bank) का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो रात 2 बजे एक संदिग्ध युवक घूमते नजर आ रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर आसपास क्षेत्र में पहचान कार्रवाई में लगी हुई है। गांव के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS