बिलासपुर हाईकोर्ट : अटल आवास से बेदखली के मामले में आज होगी सुनवाई

बिलासपुर। अटल आवास से बेदखल किए जाने के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी। कोर्ट ने पिटीशन की प्रारंभिक सुनवाई में 12 जून तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश जारी किया था। अधिवक्ता ने नगर निगम पर पुलिस की मदद से अटल आवास में रह रहे बेसहारा लोगों को घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है।
यह शहर के बहतराई स्थित अटल आवास का मामला है। बीते सोमवार को अरपा नदी के किनारे रह रहे लोगों को मकानों से बेदखल कर दिया था, जिस पर प्रभावित परिवारों की ओर से याचिका लगाई गई थी।
दायर याचिका में कहा गया कि इस कार्य के लिए प्रशासन ने अटल आवास में अवैध रूप से रह रहे लोगों को सड़क पर ला कर पटक दिया। अटल आवास में रह रहे लोगों के लिए प्रशासन की ओर से कोई भी रहने की व्यवस्था नहीं की गई। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि बिना इंतजाम के अटल आवास से निकाले गये लोग सड़क पर आ गये हैं। कोरोना की इस घड़ी में अरपा बैराज निर्माण के तहत लोगो के घरों को तोड़ा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS