बिलासपुर : CSP की गाड़ी में तोड़फोड़, बेजा कब्जा हटाने पहुंची पुलिस पर हुआ हमला

बिलासपुर। सीएसपी निमिषा पांडेय की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है। जानकारी के मुताबिक बेजा कब्जा हटाने पहुंची पुलिस अमले के खिलाफ ग्रामीण उग्र हो गए और पथराव कर दिया। पथराव के बाद इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो चुकी है।
यह मामला सरकंडा का है, जहां नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के निर्देश पर बहतराई अटल आवास अतिक्रमण हटाने निगम अतिक्रमण और पुलिस की टीम पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस अमले पर हमला कर दिया। इस मामले में 25-30 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया है। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी ओपी शर्मा, SDM देवेंद्र पटेल, सीएसपी निमेष बरैया समेत राजपत्रित अधिकारी मौजूद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS