बिरनपुर कांड : घर फूंकने के पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांचों आरोपी दूसरे जिलों के...

सूरज सिन्हा/बेमेतरा। बिरनपुर गांव में हिंसक झड़क के बाद प्रदर्शनकारियों ने एक घर में आग लगा दी थी। कुछ ही मिनट में आग की लपटें इतनी तेज हो गई, जिसकी वजह से घर में रखा सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते पूरा घर तबाह हो गया था। यह पूरी घटना 10 अप्रैल को हुई थी। छत्तीसगढ़ बंद के दौरान आगजनी का मामला सामने आया था। हालांकि आग लगाने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन सभी गुनहगारों पर धारा 147 ,148, 149 भादवी के तहत मामला दर्ज किया है। यह सभी आरोपी अलग-अलग गांव के रहने वाले है। बता दें, 23 साल का अजय रजक, 27 साल का प्रवीण कुमार साहू, 21 साल का प्रदीप रजक और 23 साल का दिनेश रजक खैरागढ़ के पेंडरवानी थाने के पास के रहने वाले हैं। वहीं 20 साल का संदीप साहू सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम का रहने वाला है।
मृतक भुवनेश्वर साहू का दशगात्र कल
बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो गुटों में झड़प के बाद 22 साल के युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी और अब कल उसका दशगात्र किया जाएगा, यानी पिंडदान किया जाने वाला है। इसके अलावा जिले में धारा 144 लागू है और बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही क्षेत्र में एसडीएम विश्वासराव मसके ने डुग्गी बजाकर गांव वालों को दशगात्र करने की जानकारी दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS